ठाणे, चार जुलाई महाराष्ट्र में ठाणे शहर के कोपरी इलाके में किसी विवाद को लेकर बड़े भाई की हत्या करने के आरोप में 45 वर्षीय शख्स को गिरफ्तार किया गया है।
कोपरी पुलिस थाने के थाना प्रभारी अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने दो जुलाई को महेश (48) की उसकी दुकान में हत्या करने के आरोप में उसके भाई अनिल चावला और दो अन्यों को शुक्रवार को पकड़ा।
उन्होंने बताया कि चावला भाइयों की कोपरी में एक दुकान है और छोटे-छोटे मुद्दों को लेकर आए दिन उनका झगड़ा होता रहता है।
अधिकारी ने बताया कि यह घटना दो जुलाई की है। आरोपी ने किसी भारी वस्तु से अपने भाई पर कथित तौर पर हमला किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
यह भी पढ़े | श्रीनगर में आतंकी अपना आधार नहीं बनाएं, इसका ध्यान रख रहें है सुरक्षा बल: पुलिस महानिरीक्षक.
उन्होंने बताया कि आरोपी ने हत्या करने के लिए दुकान में काम करने वाले दो लोगों की मदद ली थी।
उन्होंने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)