Noida Rape Case: नोएडा में किशोरी को अगवा कर दुष्कर्म करने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

नोएडा में एक किशोरी को अगवा कर उसके साथ दुष्कर्म करने के आरोप में मंगलवार को एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

Credit -(Photo : X)

नोएडा (उत्तर प्रदेश), 3 सितंबर : नोएडा में एक किशोरी को अगवा कर उसके साथ दुष्कर्म करने के आरोप में मंगलवार को एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

सेक्टर-39 पुलिस थाने के प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि केशव कुमार ने 11 माह पूर्व सेक्टर-37 की निवासी 17 वर्षीय किशोरी को ‘‘बहला-फुसलाकर’’ अगवा कर लिया था जिसे कुछ दिन पहले बरामद कर लिया. उन्होंने बताया कि मेडिकल परीक्षण के बाद किशोरी से कथित तौर पर दुष्कर्म किए जाने की पुष्टि हुई है. यह भी पढ़ें : उत्तराखंड : चमोली के नंदानगर में तनाव को देखते हुए निषेधाज्ञा लागू

थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी को आज गिरफ्तार कर स्थानीय अदालत में पेश किया गया जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

Share Now

\