देश की खबरें | अमेरिकी चुनाव प्रक्रिया और रैलियों के आयोजन के तरीके से बहुत कुछ सीखा जा सकता है : शिवकुमार

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार ने मंगलवार को कहा कि अमेरिका की चुनाव प्रक्रिया और वहां चुनावी रैलियों के आयोजन के तरीके से बहुत कुछ सीखा जा सकता है।

कलबुर्गी (कर्नाटक), 17 सितंबर कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार ने मंगलवार को कहा कि अमेरिका की चुनाव प्रक्रिया और वहां चुनावी रैलियों के आयोजन के तरीके से बहुत कुछ सीखा जा सकता है।

शिवकुमार आज सुबह अमेरिका की अपनी 10 दिवसीय यात्रा से वापस लौटे। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि यह निजी यात्रा थी और उन्होंने वहां किसी शीर्ष राजनीतिक नेता से मुलाकात नहीं की।

शिवकुमार ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘मेरी यात्रा सरकारी नहीं बल्कि निजी थी। मैं अपने परिवार के साथ कुछ निजी काम से गया था।’’

कुछ लोगों द्वारा उनकी यात्रा को पांच नवंबर को होने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से जोड़े जाने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘ये सभी बातें गलत हैं, मैं जिस स्थान पर गया था, वहां चुनावी रैली हो रही थी, मैं यह देखने गया था कि वहां चीजें कैसे होती हैं....मैं किसी (नेता) से नहीं मिला।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अमेरिका की चुनावी रैलियों से हम बहुत कुछ सीख सकते हैं जैसे वहां का जुनून, युवा, रुचि, चुनाव प्रक्रिया।’’

इससे पहले शिवकुमार ने बेंगलुरु में पत्रकारों से बातचीत की। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से अमेरिका में मुलाकात के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें अपने पार्टी नेता से मिलने के लिए किसी की अनुमति लेने की जरूरत नहीं है और बैठक में जो कुछ भी हुआ, वह सार्वजनिक रूप से बताने के लिए नहीं है।

अटकलें लगाई जा रही थीं कि शिवकुमार की राहुल गांधी से मुलाकात मुख्यमंत्री बदलने की संभावना से जुड़ी है। शिवकुमार मुख्यमंत्री बनने की अपनी महत्वाकांक्षा पूर्व में सार्वजनिक कर चुके हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\