श्रीनगर, सात जुलाई जम्मू कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर इलाके में आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के लिये काम करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस के प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया, ‘‘सोपोर में पुलिस ने सुरक्षाबलों के साथ मिलकर लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े एक कार्यकर्ता को गिरफ्तार किया ।’’
यह भी पढ़े | पीएम मोदी के लद्दाख दौरे की NCP सुप्रीमों शरद पवार ने की तारीफ, कहा- 1962 में नेहरू भी LAC गए थे.
उन्होंने बताया कि पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की एक संयुक्त टीम ने संग्रामा क्रॉसिंग पर एक जांच चौकी बनायी और उरी के निवासी सज्जाद अहमद खान को गिरफ्तार किया।
प्रवक्ता ने बताया कि उसके पास से हथियार और कारतूस समेत अन्य सामग्री बरामद की गयी ।
बहरहाल, सेना ने मंगलवार को बारामूला जिले के उरी इलाके में एक आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ किया ।
सेना के एक अधिकारी ने बताया कि उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास मैदान नाला के करीब तलाशी अभियान चलाया।
उन्होंने बताया, ‘‘ इस दौरान तीन एके-56 राइफल और दो पिस्तौल तथा कारतूस समेत अन्य हथियार बरामद किए गए । ’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY