देश की खबरें | मदुरै में जल्लीकट्टू के दौरान बैल के हमले से एक किशोर की जान गयी
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. तमिलनाडु के मदुरै में शुक्रवार को अवनियापुरम जल्लीकुट्टू के दौरान भड़के बैल ने 18 साल के एक दर्शक को सींग से चीरकर मार डाला। पोंगल के दिन बैल को नियंत्रित करने के इस लोकप्रिय खेल में प्रतिस्पर्धियों और बैल मालिकों समेत करीब 59 लोग घायल हो गये।
मदुरै, 14 जनवरी तमिलनाडु के मदुरै में शुक्रवार को अवनियापुरम जल्लीकुट्टू के दौरान भड़के बैल ने 18 साल के एक दर्शक को सींग से चीरकर मार डाला। पोंगल के दिन बैल को नियंत्रित करने के इस लोकप्रिय खेल में प्रतिस्पर्धियों और बैल मालिकों समेत करीब 59 लोग घायल हो गये।
पुलिस ने बताया कि बैल ने सींग से मदुरै के किशोर बालमुरूगन की छाती चीर दी। उसे राजाजी अस्पताल ले जाया गया जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
एक दिवसीय यह पारंपरिक खेल अपराह्न पांच बजकर 10 मिनट पर खत्म हुआ और 24 बैलों को नियंत्रित कर अवनिपुरम का कार्तिक प्रथम स्थान पर आया। कार्तिक ने कहा, ‘‘ काश, मैं सौ का एक चौथाई पार करने के लिए कुछ और बैलों को नियंत्रित कर पाता।’’
कार्तिक ने इस सीजन के विजेता के तौर पर ट्रॉफी ली और कार जीती। पिछले साल कार्तिक ने 16 बैलों को थामा।
मुरूगन ने 19 बैलों को नियंत्रित कर दूसरा पुरस्कार और भरत कुमार ने 11 बैलों को नियंत्रित कर तीसरा पुरस्कार जीता। न केवल मनुष्य बल्कि जानवरों ने भी पुरस्कार जीते। मनप्पराई के देवासगयाम के बैल को सर्वश्रेष्ठ का बैल का खिताब दिया गया क्योंकि उसे कोई काबू में नहीं कर पाया।
यहां अननियापुरम में करीब 641 बैल इस प्रतिस्पर्धा में आये थे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)