जरुरी जानकारी | शेयर बाजारों की छलांग से निवेशकों की संपत्ति में 6.34 लाख करोड़ रुपये का इजाफा

नयी दिल्ली, एक फरवरी नये बजट से उत्साहित शेयर बाजारों की ऊंची छलांग से सोमवार को निवेशकों की संपत्ति 6.34 लाख करोड़ रुपये बढ़ गयी।

विश्लेषकों ने महामारी के चलते आयी आर्थिक सुस्ती की पृष्ठभूमि में पेश इस बजट को अभूतपूर्व करार दिया है।

बजट के बाद बीएसई सेंसेक्स ने रिकॉर्ड 2,314.84 अंक यानी पांच प्रतिशत की छलांग लगायी और 48,600.61 अंक पर पहुंच गया। यह 1997 के बाद शेयर बाजारों के लिहाज से सबसे अच्छा बजट दिवस रहा।

कारोबार के दौरा एक समय सेंसेक्स 2,478.63 अंक चढ़ कर 48,764.40 तक चला गया था।

बाजार की इस उछाल से बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 6,34,069.67 करोड़ रुपये बढ़कर 1,92,46,713.70 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

बीएसई पर 1,942 कंपनियों के शेयरों में तेजी आयी, जबकि 991 कंपनियों के शेयर गिरावट में रहे। 196 कंपनियों के शेयर अपरिवर्तित रहे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)