जरुरी जानकारी | सोने में 647 रुपये और चांदी में 1,611 रुपये का उछाल

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में अंतरराष्ट्रीय बाजार में उछाल आने के बाद दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने का भाव 647 रुपये की तेजी के साथ 49,908 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी है।

नयी दिल्ली, एक जुलाई बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में अंतरराष्ट्रीय बाजार में उछाल आने के बाद दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने का भाव 647 रुपये की तेजी के साथ 49,908 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी है।

मंगलवार को सोना 49,261 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

यह भी पढ़े | 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बदला गया यात्रा भत्ता से जुड़ा ये नियम, अब नहीं होना पड़ेगा परेशान.

चांदी की कीमत भी 1,611 रुपये के उछान के साथ 51,870 रुपये प्रति किलोग्राम हो गयी जो मंगलवार के कारोबारी सत्र में चांदी का भाव 50,259 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत में 647 रुपये का भारी लाभ दर्ज हुआ जो अंतरराष्ट्रीय सर्राफा बाजार में आई तेजी को प्रदर्शित करता है।’’

यह भी पढ़े | Siikkim Lottery Results Today: सिक्किम राज्य लॉटरी का 1 जुलाई का लकी ड्रा रिजल्ट जारी, ऑनलाइन अभी sikkimlotteries.com पर देखें.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना सुधर कर 1,788 डॉलर प्रति औंस और चांदी 18.34 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी।

पटेल ने कहा कि कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए निवेशकों में सुरक्षित निवेश के विकल्प के बतौर बहुमूल्य धातुओं की मांग बढ़ गई जिसके कारण बुधवार को भी सोने की कीमतों में तेजी जारी रही।

निवेश कंसल्टी कंपनी मिलीवुड केन इंटरनेशल के संस्थापक सीईओ नीश भट्ट ने किस सोने का भाव कोरोना वायरस संक्रमण के मामले लगातार फैलने से वैश्विक अनिश्चितताओं के चलते बढ़ रहा है। अमेरिकी फेडरल रिजर्व के प्रमुख ने इस वायरस का संक्रमण रोकने की जरूरत पर बल दिया है और कहा है कि ऐसा न हुआ तो अमेरिकी अर्थव्यवस्था की हालत सुधारने का काम प्रभावित होगा।

उन्होंने कहा अप्रैल-जून तिमाही में सोना 24 प्रतिशत चढ़ गया है। चार साल में कीमत वृद्धि की दृष्टि से यह सबसे अच्छी तिमाही है। इस समय वैश्विक बाजार में सोना प्रति औंस 1800 डालर पर पहुंच गया है। यह आठ साल का उच्चतम भाव है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\