देश की खबरें | कोलकाता के बाग बाजार स्थित झुग्गी-बस्ती में भीषण आग लगी, 24 दमकल वाहन मौके पर मौजूद
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

कोलकाता, 13 जनवरी उत्तरी कोलकाता के बाग बाजार स्थित एक झुग्गी-बस्ती में बुधवार शाम भीषण आग लग गई, जिसके चलते करीब 40 झुग्गियां जल गईं। वहीं, 24 अग्निशमन वाहन घंटों से आग पर काबू पाने में जुटे हुए हैं।

अधिकारियों ने बताया कि बाग बाजार महिला कॉलेज के पास शिरोड विद्या विनोद एवेन्यू क्षेत्र स्थित झुग्गी-बस्ती में शाम 6:55 बजे भीषण आग लग गई और मौके पर कम से कम 24 दमकल वाहनों आग पर काबू पाने में जुटे हैं।

अधिकारियों ने बताया कि झुग्गी-बस्ती में धमाकों की आवाज सुनी गई। पुलिस को संदेह है कि आग के चलते झुग्गियों में रखे गैस सिलेंडरों में ये धमाके हुए हैं।

उन्होंने बताया कि फिलहाल किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है और समय रहते अधिकतर लोगों को घटनास्थल से निकाल लिया गया।

कोलकाता पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ''पूरी झुग्गी-बस्ती राख में तब्दील हो गई है। हालात पूरी तरह काबू में नहीं हैं क्योंकि हम अब तक आग के स्रोत का पता नहीं लगा पाए हैं। हमने बस्ती के लोगों को सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित किया है। धमाके होने के चलते आसपास की इमारतों में रहने वाले लोगों को भी निकाला गया है। हम कोई जोखिम नहीं ले सकते हैं।''

अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि आग के फैलने के चलते घटनास्थल से सटे सारदा मैयर बाड़ी मंदिर से लोगों को स्थानांतरित किया गया है।

कोलकाता पुलिस के आपदा प्रबंधन दलों को भी अग पर काबू पाने में सहायता के लिए तैनात किया गया है।

इस बीच, स्थानीय निवासियों ने आरोप लगाया कि आग लगने के करीब आधा घंटे बाद अग्निशमन कर्मचारी मौके पर पहुंचे, जिसके कारण आग बेकाबू होती चली गई।

अधिकारियों ने बताया कि गुस्साई भीड़ ने कई पुलिस वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया, जिसके चलते रैपिड एक्शन फोर्स को तैनात किया गया।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि पूरे इलाके की बिजली आपूर्ति ठप कर दी गई है और किताबों के एक गोदाम के साथ करीब 40 झुग्गियां भी जल गई हैं।

उन्होंने बताया कि शाम के समय भीड़ होने के चलते मध्य एवं उत्तरी कोलकाता क्षेत्र में भारी यातायात जाम के हालात बन गए।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)