देश की खबरें | बेंगलुरु में तेज रफ्तार एम्बुलेंस ने कई वाहनों को टक्कर मारी, एक व्यक्ति की मौत
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. बेंगलुरु के विल्सन गार्डन क्षेत्र में कथित तौर पर एक तेज रफ्तार एम्बुलेंस के कई वाहनों से टकरा जाने से 49 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
बेंगलुरु, दो मई बेंगलुरु के विल्सन गार्डन क्षेत्र में कथित तौर पर एक तेज रफ्तार एम्बुलेंस के कई वाहनों से टकरा जाने से 49 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान ठेले पर सामान बेचने वाले रमेश के रूप में हुई है।
यह दुर्घटना बृहस्पतिवार सुबह करीब 8:30 बजे विल्सन गार्डन थाना क्षेत्र के बीटीएस रोड इलाके में हुई।
पुलिस के अनुसार, संजीवनी एम्बुलेंस ने दो ठेलों, एक ऑटो-रिक्शा, एक स्कूटर को टक्कर मार दी तथा एक पैदल यात्री को भी टक्कर मार दी।
एक ठेले वाले की मौत हो गई, जबकि छह अन्य घायल हो गए।
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने एम्बुलेंस चालक चिरंजीव को पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी, फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया।
पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है तथा दुर्घटना के संबंध में एम्बुलेंस चालक को हिरासत में ले लिया गया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)