Mahakumbh 2025: जापान से 150 लोगों का दल महाकुम्भ में आकर करेगा गंगा स्नान

जापान से महामंडलेश्वर योग माता कैलादेवी (पूर्व नाम कैको आइकावा) के करीब 150 जापानी शिष्य 26 जनवरी को महाकुम्भ में आकर गंगा में डुबकी लगाएंगे।

Mahakumbh 2025: जापान से 150 लोगों का दल महाकुम्भ में आकर करेगा गंगा स्नान
Mahakumbh 2025 (IMG: Pixabay)

महाकुम्भ नगर, 19 जनवरी : जापान से महामंडलेश्वर योग माता कैलादेवी (पूर्व नाम कैको आइकावा) के करीब 150 जापानी शिष्य 26 जनवरी को महाकुम्भ में आकर गंगा में डुबकी लगाएंगे.

जापान मूल की कैको आइकावा को कैलादेवी नाम जूना अखाड़ा ने दिया था और वह ब्रह्मलीन पायलट बाबा की गुरु बहन हैं. यह भी पढ़ें : आंध्र प्रदेश के दौरे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, एनआईडीएम के परिसर का करेंगे उद्घाटन

जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर शैलेशानंद गिरि महाराज ने ‘पीटीआई-’ को बताया, ‘‘जापान से करीब 150 लोगों का प्रतिनिधिमंडल महाकुम्भ में स्नान और माता जी के सानिध्य में योग साधना करने के लिए 26 जनवरी को पायलट बाबा शिविर में पहुंचेगा.’’


\