'दिल्ली सरकार को गिराने का षड्यंत्र, 7 विधायकों को खरीदने की हुई कोशिश', AAP ने BJP पर लगाया आरोप

आम आदमी पार्टी (आप) ने शनिवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने दिल्ली में उसकी सरकार को गिराने के लिए उसके सात विधायकों को 25-25 करोड़ रुपए देने की पेशकश की है।

(Photo Credits ANI)

नयी दिल्ली, 27 जनवरी: आम आदमी पार्टी (आप) ने शनिवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने दिल्ली में उसकी सरकार को गिराने के लिए उसके सात विधायकों को 25-25 करोड़ रुपए देने की पेशकश की है. वहीं, भाजपा की दिल्ली इकाई ने इन आरोपों का खंडन किया और उन सात विधायकों तथा इस प्रस्ताव के साथ उससे संपर्क करने वालों के नाम सार्वजनिक करने की आप को चुनौती दी.

आप ने दावा किया कि पार्टी के एक विधायक से संपर्क करने वाले व्यक्ति की रिकॉर्डिंग उपलब्ध है और जिसे बाद में जारी किया जाएगा.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा कि ‘‘इन्होंने’’ (भाजपा) उनकी पार्टी के सात विधायकों से संपर्क किया और उन्हें चेतावनी दी कि आप संयोजक को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. केजरीवाल ने कहा, ‘‘पिछले दिनों इन्होंने दिल्ली के हमारे सात विधायकों से संपर्क कर कहा- ‘कुछ दिन बाद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लेंगे। उसके बाद विधायकों को तोड़ेंगे’.’’

भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने पलटवार करते हुए कहा, ‘‘इससे पता चलता है कि केजरीवाल राजनीतिक रूप से कितने हताश हो गए हैं. उनका यह निराधार आरोप खुद को राजनीतिक रूप से जिंदा रखने की कोशिश है. यह आरोप उनके मानसिक दिवालियापन को दर्शाता है कि भाजपा 70 (सदस्यीय दिल्ली विधानसभा) में से 62 विधायकों वाली सत्तारूढ़ आप के विधायकों को तोड़ना चाहती है.’’

केजरीवाल के अनुसार, फोन करने वाले ने आप के 21 विधायकों के संपर्क में होने का दावा किया है. मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि विधायकों को 25-25 करोड़ रुपए और दिल्ली की आप नीत सरकार गिरने के बाद चुनाव लड़ने के लिए भाजपा का टिकट दिए जाने का वादा किया गया. केजरीवाल ने कहा, ‘‘उनका दावा है कि उन्होंने 21 विधायकों से संपर्क किया है लेकिन हमारी जानकारी के अनुसार, उन्होंने अब तक सात विधायकों से ही संपर्क किया है और सभी ने उनका प्रस्ताव ठुकरा दिया.’’

उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली में आप सरकार को गिराने के लिए कथित शराब घोटाले के सिलसिले में उन्हें गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है. केजरीवाल ने कहा,‘‘हमारी सरकार को गिराने के लिए पिछले नौ साल में इन्होंने कई षड्यंत्र रचे, लेकिन इन्हें कोई सफलता नहीं मिली. भगवान ने और जनता ने हमेशा हमारा साथ दिया. हमारे सभी विधायक भी मजबूती से साथ खड़े हैं. इस बार भी ये लोग अपने नापाक इरादों में असफल रहेंगे.’’

उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘ये लोग जानते हैं कि दिल्ली की जनता के लिए हमारी सरकार ने कितने काम किए हैं. इनकी पैदा की गई तमाम अड़चनों के बावजूद हमने इतने काम किए हैं. दिल्ली की जनता ‘आप’ से बेइंतहा प्यार करती है. चुनावों में ‘आप’ को हराना इनके बस की बात नहीं इसलिए वे एक फर्जी शराब घोटाले के बहाने गिरफ्तार करके सरकार गिराना चाहते हैं.’’ दिल्ली की मंत्री आतिशी ने यहां संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगाया कि भाजपा ने दिल्ली में ‘ऑपरेशन लोटस (कमल) 2.0’ शुरू किया है.

आतिशी ने कहा, ‘‘उन्होंने आप विधायकों को पैसे की पेशकश कर अपने पाले में करने की इसी तरह की कोशिश पिछले साल भी की थी, लेकिन वे असफल रहे.’’ उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने पहले भी इसी तरह की साजिश रची थी. उन्होंने कहा कि 2022 में भाजपा ने आप विधायकों को तोड़ने और उन्हें पैसे देने का वादा करके भाजपा में शामिल कराने की कोशिश की. दिल्ली के मंत्री ने आरोप लगाया कि भाजपा ने उन राज्यों में ‘ऑपरेशन लोटस’ चलाया जहां वह अपनी सरकार बनाने में विफल रही.

उन्होंने आरोप लगाया कि इस तरह के ऑपरेशन अतीत में महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश और गोवा जैसे राज्यों में चलाए गए थे.

आतिशी ने दावा किया कि आप विधायक को फोन करने वाले एक व्यक्ति की रिकॉर्डिंग उपलब्ध है और इसे सही समय पर सार्वजनिक किया जाएगा. भाजपा की दिल्ली इकाई के सचिव हरीश खुराना ने आतिशी को चुनौती दी कि वे अपने सातों विधायकों और उन लोगों के भी नाम बताएं जो प्रस्ताव लेकर उनके पास पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि आप शराब घोटाले संबंधी मामले में पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय के समन का पालन नहीं करने वाले केजरीवाल से ध्यान हटाने की कोशिश में ये आरोप लगा रही है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\