देश की खबरें | राज्य सरकार की समिति और गुर्जर समाज के प्रतिनिधिमंडल के बीच आम सहमति बनी
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के राजस्थान में प्रवेश करने से पूर्व गुर्जर समुदाय की लंबित मांगों को हल करने के लिये राज्य सरकार की ओर से गठित मंत्रियों की तीन सदस्यीय समिति और गुर्जर समुदाय के प्रतिनिधिमंडल के बीच वार्ता में बृहस्पतिवार को आम सहमति बन गई। इसके बाद समुदाय के नेताओं ने अपना विरोध प्रदर्शन बंद करने की घोषणा की।
जयपुर, 30 नवंबर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के राजस्थान में प्रवेश करने से पूर्व गुर्जर समुदाय की लंबित मांगों को हल करने के लिये राज्य सरकार की ओर से गठित मंत्रियों की तीन सदस्यीय समिति और गुर्जर समुदाय के प्रतिनिधिमंडल के बीच वार्ता में बृहस्पतिवार को आम सहमति बन गई। इसके बाद समुदाय के नेताओं ने अपना विरोध प्रदर्शन बंद करने की घोषणा की।
बैठक के बाद खेल मंत्री अशोक चांदना और गुर्जर नेता विजय बैंसला ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में विरोध प्रदर्शन बंद करने की घोषणा की।
मंत्री चांदना ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि "गुर्जर प्रतिनिधिमंडल द्वारा उठाए गए 90 प्रतिशत से अधिक मुद्दों पर निर्णय लिया गया है। सरकार और विशेष रूप से मुख्यमंत्री ने मुद्दों को हल करने के लिए एक सकारात्मक रुख व्यक्त किया।’’
गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के नेता विजय बैंसला ने कहा कि "बैकलॉग रिक्तियों और पदोन्नति पर बैठक में लिया गया निर्णय आने वाली पीढ़ियों को लाभान्वित करेगा। मैं एमबीसी समुदायों के कल्याण के वास्ते लिए गए निर्णय से बहुत खुश हूं।" उन्होंने कहा कि ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का राजस्थान में स्वागत है।
अति पिछड़ा वर्ग (एमबीसी) के तहत आने वाले गुर्जर सहित पांच समुदाय के लोग नौकरियों और शिक्षण संस्थानों में पांच प्रतिशत आरक्षण, छात्रों को छात्रवृत्ति और नौकरियों में पदोन्नति से संबंधित मुद्दों के समाधान की मांग कर रहे हैं।
इसके अलावा वे गुर्जर समुदाय के कल्याण के लिये गठित देवनारायण बोर्ड के लिए बजट और पूर्व में हुए गुर्जर आरक्षण आंदोलन के दौरान प्रदर्शनकारियों के खिलाफ पुलिस में दर्ज मामलों को वापस लेने की भी मांग कर रहे हैं।
गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के नेता विजय बैंसला ने धमकी दी थी कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो वे ‘भारत जोड़ो यात्रा’ को राजस्थान में प्रवेश नहीं करने देंगे।
कुंज
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)