देश की खबरें | उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में सियार को पीट-पीटकर मार डालने के आरोप में मामला दर्ज

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. पीलीभीत जिले में मानव बस्ती में घुसे एक सियार की पीट-पीटकर हत्या के मामले में रविवार को अज्ञात ग्रामीणों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

पीलीभीत (उप्र), आठ दिसंबर पीलीभीत जिले में मानव बस्ती में घुसे एक सियार की पीट-पीटकर हत्या के मामले में रविवार को अज्ञात ग्रामीणों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि वन दारोगा सोनी सिंह की तहरीर पर रविवार को अज्ञात ग्रामीणों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

सिंह ने दी तहरीर में कहा है कि चार दिसंबर को सुबह सात बजे उन्हें सूचना मिली कि तीन दिसंबर की शाम को न्यूरिया थाना क्षेत्र के टोडरपुर गांव के निवासी लेखराज को बाजार से वापस लौटते समय गिधोर गांव के पास सियार ने हमला करके घायल कर दिया था, जिसके बाद परिजन उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लाए थे।

सूत्रों के मुताबिक तहरीर में कहा गया है कि घायल लेखराज द्वारा बताए गए घटनास्थल गिधौर गांव के पास खिरका फार्म जाने वाले रास्ते पर पहुंचकर निरीक्षण किया गया।

उन्होंने बताया कि आसपास छानबीन करने पर मझौला ड्यूनीडाम मार्ग के किनारे घटनास्थल के पास एक सियार का शव बरामद हुआ। स्थानीय ग्रामीणों ने पूछताछ में उसी सियार का शव होने की पुष्टि की, जिसने लेखराज को घायल किया था।

सूत्रों ने बताया कि सियार के हमले के दौरान लेखराज की चीख पुकार सुनकर एकत्र हुए स्थानीय लोगों एवं राहगीरों की भीड़ ने लाठी-डंडों से हमला करके उसे मार डाला।

सियार को मारने में शामिल अभियुक्तों का नाम-पता जानने के काफी प्रयास किया गया, लेकिन पूछताछ में स्थानीय लोगों ने किसी व्यक्ति का नाम नहीं बताया।

न्यूरिया थाना प्रभारी रूपा बिष्ट ने बताया कि पुलिस ने वन दरोगा की तहरीर पर वन्यजीव (सरंक्षण) अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\