नोएडा, 15 जनवरी उत्तर प्रदेश के जनपद गौतमबुद्ध नगर मे शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण का एक मामला सामने आया है। पिछले साल आठ मार्च के बाद यह पहला मौका है जब एक मामले की पुष्टि हुयी है । जनपद में 16 जनवरी से कोविड-19 टीकाकरण की शुरूआत होने वाली है । एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।
जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने बताया कि शुक्रवार सुबह तक कोरोना वायरस संक्रमण का एक मामला सामने आया है जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 25,260 पर पहुंच गयी है।
उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे के भीतर कोविड-19 के 21 मरीज उपचार के बाद ठीक हुये हैं, जिसके साथ ही जनपद में अब तक 24,952 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं ।
अधिकारी ने बताया कि यहां के विभिन्न अस्पतालों में 217 मरीजों का उपचार चल रहा है।
उन्होंने बताया कि जनपद में अब तक कोविड-19 के संक्रमण की वजह से 91 लोगों की मौत हो चुकी है।
उन्होंने बताया कि शनिवार से जनपद में कोविड-19 टीकाकरण की शुरूआत होगी । उन्होंने बताया कि शनिवार को 600 स्वास्थ्य कर्मियों को पहले चरण में टीका लगाया जायेगा ।
अधिकारी ने बताया कि छह केंद्रों पर टीकाकरण की शुरूआत होगी और इसके लिये पर्याप्त व्यवस्था कर ली गई है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)