देश की खबरें | गुजरात में कोविड-19 के 998 नये मामले सामने आये, 20 मरीजों की मौत
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. गुजरात में सोमवार को कोविड-19 के एक दिन में सबसे अधिक 998 नये मामले सामने आये जिससे यहां इसके कुल मामले बढ़कर 49,439 हो गए। यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने दी।
अहमदाबाद, 20 जुलाई गुजरात में सोमवार को कोविड-19 के एक दिन में सबसे अधिक 998 नये मामले सामने आये जिससे यहां इसके कुल मामले बढ़कर 49,439 हो गए। यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने दी।
विभाग ने बताया कि 20 और मरीजों की संक्रमण से मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 2,167 हो गई।
यह भी पढ़े | चेन्नई में डॉक्टर ने बिल्डिंग से कूदकर खुदकुशी की: 20 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.
विभाग की विज्ञप्ति में कहा गया है कि 777 और मरीजों को ठीक होने के बाद दिन में विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दी गई जिससे राज्य में ठीक हुए मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 35,659 हो गई।
विभाग ने कहा कि राज्य में कुल 11,613 उपचाराधीन मामले हैं जिसमें से 78 मरीजों की हालत नाजुक है।
यह भी पढ़े | चीन और पाकिस्तान के उड़ जाएंगे होश, जुलाई के अंत तक भारत पहुंचेगा विध्वंसक फाइटर प्लेन राफेल.
वहीं अहमदाबाद में सोमवार को कोविड-19 के 193 नये मामले सामने आये जिससे जिले में इसके कुल मामले बढ़कर 24,568 हो गए।
राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि चार और मरीजों की संक्रमण से मौत होने से जिले में मृतक संख्या बढ़कर 1,551 हो गई।
वहीं सोमवार को जिले में 200 और मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई जिससे यहां ठीक हुए मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 19,208 हो गई।
अहमदाबाद शहर में कोविड-19 के 178 नये मामले सामने आये जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में 15 नये मामले सामने आये।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)