कर्नाटक में कोरोना वायरस संक्रमण के 99 नये मामले, संक्रमितों की संख्या 1246 हुई

इसके साथ ही राज्य सरकार ने कोविड-19 के कारण लागू लॉकडाउन के चौथे चरण में प्रदेश में बसों, आटो एवं कैब के परिचालन की मंजूरी दे दी है।

जमात

बेंगलुरू, 18 मई कर्नाटक में सोमवार को कोविड—19 संक्रमण के 99 मामले सामने आए। यह राज्य में वायरस संक्रमण के एक दिन में सामने आए सर्वाधिक मामले हैं। नए मामलों के साथ ही प्रदेश में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ कर 1246 हो गयी है। सरकार ने यह जानकारी दी ।

इसके साथ ही राज्य सरकार ने कोविड-19 के कारण लागू लॉकडाउन के चौथे चरण में प्रदेश में बसों, आटो एवं कैब के परिचालन की मंजूरी दे दी है।

प्रदेश में सोमवार को सामने आये संक्रमण के मामलों में सर्वाधिक संख्या उन लोगों की है जिन्होंने हाल ही में महाराष्ट्र की यात्रा की थी और अभी वह पृथक—वास में हैं ।

स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में कहा है, '18 मई की शाम तक प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 1246 हो गयी है। प्रदेश में इस संक्रमण से अबतक 37 लोगों की मौत हो चुकी है। साथ ही उपचार के बाद इस महामारी से स्वस्थ हुए 530 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में अब 678 मरीज उपचाराधीन हैं जिनमें से 666 चिन्हित अस्पतालों के पृथक—वास केंद्र में हैं और उनकी हालत स्थिर है, जबकि 12 मरीज गहन चिकित्सा कक्ष में हैं ।

इसमें कहा गया है कि उपचार के बाद स्वस्थ हुए 21 मरीजों को सोमवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी ।

रिपोर्ट के अनुसार आज सामने आये 99 मामलों में से बेंगलुरू शहर में 24, मांड्या में 17, कलबुर्गी में 10 और उत्तर कन्नड़ जिले के नौ मामले शामिल हैं ।

प्रदेश के 99 में से सर्वाधिक मामले अंतर्राज्यीय यात्रा, संक्रमित मरीजों के संपर्क तथा बेंगलुरू शहर के निषिद्ध क्षेत्र से हैं ।

इस बीच कर्नाटक में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामलों में आयी ताजा वृद्धि के बाद प्रदेश सरकार ने गुजरात, महाराष्ट्र, केरल एवं तमिलनाडु के लोगों को 31 मई तक प्रदेश में चरणबद्ध तरीके से प्रवेश देने का निर्णय लिया है । विशेष मामलों में आग्रह के बाद ही आने की अनुमति मिलेगी ।

प्रदेश के मुख्यमंत्री येदियुरप्पा ने संवाददाताओं को यहां बताया, 'हमने गुजरात, महाराष्ट्र, केरल एवं तमिलनाडु के लोगों को राज्य में 31 मई तक प्रवेश नहीं देने का निर्णय किया है बल्कि ऐसा चरणों में किया जायेगा ।'

सूत्रों के अनुसार यह निर्णय हाल में इन राज्यों से बड़ी संख्या में लोगों के आने के बाद लिया गया है, विशेष रूप से महाराष्ट्र एवं गुजरात से। यहां से आए लोगों में कई में जांच में संक्रमण की पुष्टि हुयी है और उन्हें पृथक—वास में रखा गया है जिससे प्रदेश में कोविड—19 के मामलों में वृद्धि हुयी है ।

इस बीच कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के लिये लॉकडाउन के चतुर्थ चरण में राज्य सरकार ने निषिद्ध क्षेत्र को छोड़ कर बाकी जगहों पर सार्वजनिक परिवहन सेवायें शुरू करने के लिये मंगलवार से अनुमति दी है ।

राज्य सरकार ने जिलों की कोडिंग रेड, आरेंज एवं ग्रीन जोन में करने से बचने का निर्णय किया है, इसके बदले निगरानी के लिये निषिद्ध क्षेत्र पर ध्यान केंद्रित किया जायेगा ।

शीर्ष मंत्रियों एवं अधिकारियों के साथ बैठक के बाद येदियुरप्पा ने कहा, 'लॉकडाउन 31 मई तक रहेगा । इस दौरान कुछ सख्त प्रतिबंध होंगे । जो कोई भी इन प्रतिबंधों का उल्लंघन करेगा, उसके खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज किये जायेंगे ।'

सभी चार राज्यों के पथ परिवहन निगम की बसों एवं निजी बसों को केवल 30 यात्रियों के साथ कल सुबह से अपनी सेवायें देने की अनुमति दी गयी है। हालांकि, इन बसों का परिचालन निषद्ध क्षेत्र में नहीं होगा ।

मास्क पहनना एवं सामाजिक मेल जोल से दूरी का पालन करना आवश्यक होगा ।

सरकार ने इसके अलावा आटो एवं टैक्सियों के परिचालन की भी अनुमति दी है लेकिन इनमें चालक समेत तीन यात्री ही होने चाहिये ।

मैक्सी कैब में चालक समेत अधिकतम चार लोग होने चाहिये ।

प्रदेश में राज्य के भीतर ट्रेनों का परिचालन 31 मई तक किया जा सकता है 31 मई तक यह राज्य से बाहर नहीं जा सकती है। प्रदेश में सैलूनों को भी खोले जाने का निर्देश दिया गया है ।

प्रदेश में सुबह सात बजे से नौ बजे तक एवं शाम पांच बजे से सात बजे तक पार्कों को खोलने की अनुमति दी गयी है ।

उन्होंने कहा कि निषिद्ध क्षेत्रों में सख्ती से लॉकडाउन का पालन किया जायेगा और दूसरे इलाकों में आर्थिक गतिविधियों की अनुमति दी जायेगी और प्रदेश में रविवार को संपूर्ण लॉकडाउन का पालन होगा । रात का कर्फ्यू शाम बजे से सुबह सात बजे तक जारी रहेगा ।

प्रदेश में अबतक एक लाख 51 हजार 663 नमूनों की जांच की गयी है जिसमें से अकेले सोमवार को 6265 नमूनो की जांच की गयी हैं ।

स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार एक लाख 49 हजार 556 मामलों में वायरस के संक्रमण की पुष्टि नहीं हुयी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)

Share Now

\