देश की खबरें | केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के 962 नये मामले सामने आये
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

तिरूवनंतपुरम, तीन अगस्त केरल में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 962 नये मामले सामने, जिनमें 15 स्वास्थ्य कर्मी भी शामिल हैं। इसके साथ ही राज्य में संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 26,867 हो गई, जबकि इस महामारी से अब तक 84 लोगों की मौत हो चुकी है।

मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने यहां संवाददाताओं से कहा कि कोविड-19 के करीब 11,484 मरीज अभी इलाजरत हैं जबकि आज 815 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिलने के साथ अब तक 15,278 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

यह भी पढ़े | हिमाचल प्रदेश: CM जयराम ठाकुर के नाम से भेजे जा रहे फर्जी ईमेल, साइबर पुलिस ने किया अलर्ट.

उन्होंने कहा कि नये मामलों में 801 लोग संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से इस वायरस की चपेट में आये जबकि 40 लोगों के संक्रमित होने के स्रोत का पता नहीं चल पाया है।

संक्रमित मरीजों में 55 विदेश से आये हैं जबकि 85 अन्य राज्यों से आये हैं।

यह भी पढ़े | तमिलनाडु: पिछले 24 घंटे में COVID-19 के 5,609 नए मामले सामने आए, 109 की मौत : 3 अगस्त 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

नये मामलों में जिलावार आंकड़ों के लिहाज से सार्वधिक मामले तिरूवनंतपुरम में सामने आये हैं। वहां 205 मामले सामने आये हैं।

पिछले 24 घंटे में 19,343 नमूनों की जांच की गई।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के अस्पतालों में इलाजरत मरीजों की संख्या अभी 10,779 है। सोमवार तक 506 हॉट स्पॉट (अत्यधिक संक्रमण वाले स्थान) थे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)