देश की खबरें | गुजरात में कोविड के 9395, जम्मू कश्मीर में 4615, मिजोरम में 1819 नये मामले

अहमदाबाद/श्रीनगर/आइजोल, 30 जनवरी गुजरात में रविवार को कोरोना वायरस के 9,395 नए मामले सामने आए और 30 संक्रमितों की मौत हो गई। वहीं, जम्मू कश्मीर में संक्रमण के 4,615 नये मामले सामने आए और सात लोगों की जान गई।

वहीं, पूर्वोत्तर में, मिजोरम में कोविड के 1,819 नए मामले सामने आए और दो लोगों मृत्यु हो गई। सिक्किम में 127 नए मामले सामने आए तथा एक मरीज की मृत्यु हो गई।

अहमदाबाद में एक अधिकारी ने बताया कि गुजरात में अभी कोविड 91,230 उपचाराधीन मरीज हैं।

श्रीनगर में अधिकारियों ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर के जम्मू क्षेत्र से 14,01 तथा कश्मीर क्षेत्र से 3214 नए मामले सामने आए हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अभी कोविड के 40,270 उपचाराधीन मरीज हैं।

आइजोल में स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि मिजोरम में रविवार को 1819 नए मामले सामने आए तथा दो और मरीजों की मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि राज्य में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की तादाद अभी 14,811 है।

गंगटोक में जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक, सिक्किम में कोविड के अब तक कुल 38,099 मामले सामने आए हैं तथा कुल 429 लोगों की महामारी से जान जा चुकी है।

उसमें बताया गया है कि राज्य में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 1,110 है जबकि 35,898 लोग संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं।

वहीं दादर और नगर हवेली, दमन और दीव में कोविड-19 के पांच और मामले सामने आने के बाद कुल मामले 11,302 पहुंच गए हैं।

एक अधिकारी ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में 11,302 मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं तथा चार संक्रमितों की मौत हुई है। प्रदेश में कोविड के 91 मरीजों का संक्रमण का उपचार चल रहा है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)