देश की खबरें | आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 9,393 नए मामले
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

अमरावती, 20 अगस्त आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 9,393 नए मामले सामने आए जिसके बाद बृहस्पतिवार को कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या बढ़कर तीन लाख 25 हजार हो गई।

महाराष्ट्र के बाद आंध्र प्रदेश अकेला राज्य है जहां पिछले कुछ दिनों से हर रोज संक्रमण के लगभग दस हजार मामले सामने आ रहे हैं।

यह भी पढ़े | Corona pandemic: पंजाब सरकार ने कोरोना महामारी को लेकर कल से वीकेंड लॉकडाउन बढ़ाया, शाम 7 बजे से सुबह 5 बजे तक रहेगा कर्फ्यू.

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, पिछले चौबीस घंटे में राज्य में 95 और लोगों की मौत हो गई जिसके बाद कोविड-19 से मरने वालों की संख्या तीन हजार के पार पहुंच गई।

बुलेटिन एक अनुसार इस दौरान 8,846 मरीज ठीक हो गए।

यह भी पढ़े | मुंबईः सुशांत सिंह राजपूत मामले में ईडी ने डायरेक्टर रूमी जाफरी से पूछताछ की: 20 अगस्त 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

अब तक राज्य में कोविड-19 के 2.35 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं और 3001 मरीजों की मौत हो गई।

आंध्र प्रदेश में अभी 87,177 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)