देश की खबरें | दिल्ली में कोविड-19 के 939 नए मामले

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार को कोविड-19 के 939 नए मामले सामने आए।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, 22 दिसंबर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार को कोविड-19 के 939 नए मामले सामने आए।

प्रशासन ने कहा कि शहर में अभी तक 6,18,747 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं।

शहर में कोरोना वायरस संक्रमण से और 25 लोगों की मौत होने के साथ ही मरने वालों की संख्या 10,329 हो गई है। लोगों के संक्रमित होने की दर 1.14 प्रतिशत है।

दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, मंगलवार को उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 8,735 रह गई।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, एक दिन में कुल 82,389 नमूनों की जांच की गई है, इनमें 39,843 आरटी-पीसीआर और 42,543 रैपिट एंटीजन जांच की गई।

दिल्ली में 17 अगस्त को कोविड-19 के 787 नए मामले आए थे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\