देश की खबरें | झारखंड में 1290 कोरोना पीड़ितों में 910 प्रवासी श्रमिक
जियो

झारखंड सरकार ने अनलॉक-1 में मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारों और गिरिजाघरों तथा मॉल खोलने की अनुमति नहीं दी है साथ ही केन्द्र के दिशानिर्देशों के अनुरूप कोरोना वायरस से प्रभावित इलाकों को लघु निषिद्ध क्षेत्र बनाकर उनमें पाबंदियां कायम रखी हैं।

एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि राज्य में अब तक मिले 1290 कोरोना वायरस संक्रमितों में 910 प्रवासी श्रमिक शामिल हैं।

यह भी पढ़े | कोरोना संकट के बीच पी चिदंबरम का केंद्र पर बड़ा हमला, कहा-सरकार गरीब है, इसे अधिक करों की जरूरत.

प्रवक्ता ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ने से राज्य सरकार चिंतित है।

इस बीच विभिन्न व्यावसायिक प्रतिष्ठानों और दुकानदारों के अनुसार अनलॉक-1 लागू होने के एक सप्ताह बाद भी बहुत कम लोग ही सड़कों पर निकल रहे हैं जिससे उनके व्यवसाय पर लगा ग्रहण दूर नहीं हो सका है।

यह भी पढ़े | कोविड-19 के गोवा में आज 30 नए मरीज पाए गए : 8 जून 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

केन्द्र सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार राज्य में चार जून को जारी नये दिशा निर्देशों में दुकानों पर एक साथ पांच से अधिक लोगों के प्रवेश की अनुमति नहीं है।

रत्न-आभूषणों के विक्रेता संघ के अनुसार सीमित संख्या में ही लोग उनके यहां आ रहे हैं लेकिन वह अभी सीमित लोगों को ही अपनी दूकानों में आने देना चाहते हैं।

राज्य में सड़कों पर ऑटो, ई- रिक्शा तथा रिक्शा भी चल रहे हैं लेकिन लोग इनका उपयोग कम ही कर रहे हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)