नयी दिल्ली, तीन जुलाई राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को कोविड-19 के 86 नए मामले सामने आए तथा महामारी से पांच और लोगों की मौत हो गई।
शहर में संक्रमण दर गिरकर 0.11 प्रतिशत हो गई, जो शुक्रवार को दर्ज 0.13 प्रतिशत से कम है।
स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार संक्रमण से पांच और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 24,988 हो गई है।
शुक्रवार को दिल्ली में कोविड-19 के 93 नए मामले सामने आए थे और दो लोगों की मौत हुई थी।
संक्रमण दर जो अप्रैल के अंतिम सप्ताह में 36 फीसदी तक पहुंच गई थी, वह अब गिरकर 0.20 प्रतिशत रह गई है।
दिल्ली में संक्रमण के मामलों में बेहद कमी आने के बाद भी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने तीसरी लहर की आशंका के बारे में आगाह किया है और कहा कि उनकी सरकार इससे निपटने के लिए ‘युद्ध स्तर’ पर तैयारी कर रही है।
शनिवार को कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14,34,460 हो गई। वहीं, अब तक संक्रमण से 14 लाख से ज्यादा मरीज उबर चुके हैं। शहर में इस समय 1,016 मरीज उपचाराधीन हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)