देश की खबरें | कर्नाटक में कोविड-19 के 8,161 नये मामले सामने आए, 148 की मौत

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. कर्नाटक में मंगलवार को कोविड-19 के 8,161 नये मरीज आने के साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,91,826 हो गई।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

बेंगलुरु, 25 अगस्त कर्नाटक में मंगलवार को कोविड-19 के 8,161 नये मरीज आने के साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,91,826 हो गई।

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि मंगलवार को कोरोना वायरस से 148 और लोगों की मौत हुई जिन्हें मिलाकर अब तक राज्य में 4,958 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

यह भी पढ़े | मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 587 नए केस, 35 लोगों की मौत: 25 अगस्त 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

वहीं, इस अवधि में 6,814 मरीज ठीक हुए हैं।

स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में अब तक 2,04,439 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं जबकि 82,410 मरीज उपचाराधीन हैं जिनमें से 751 मरीज गंभीर हालत होने की वजह से गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में भर्ती हैं।

यह भी पढ़े | RBI: भारतीय रिजर्व बैंक ने 2019-20 में 2,000 के नए नोट नहीं छापे- रिपोर्ट.

इसके मुताबिक, मंगलवार को सामने आए नए मामलों में से अकेले बेंगलुरु शहरी क्षेत्र में 2,294 नये मरीज सामने आए जबकि मौत के नए मामलों में से 61 लोग इस क्षेत्र से संबंधित थे।

संक्रमण के नए मामलों में से बेंगलुरु शहरी जिले में 2,294, मैसूर में 1,331, बेल्लारी में 551, दावणगेरे में 318, बेलगावी में 298, शिवमोगा में 276, दक्षिण कन्नड़ में 247, कोप्पल में 238, कलबुर्गी में 227 मामले सामने आए।

राज्य में अब तक 25,13,555 नमूनों की जांच की जा चुकी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

India vs New Zealand 3rd ODI Match Preview: कल टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स महिला ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के सामने रखा 167 रनों का टारगेट, शैफाली वर्मा ने जड़ा ताबड़तोड़ अर्धशतक; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

India vs New Zealand 3rd ODI Match Date And Time: कब और कितने बजे से खेला जाएगा टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच तीसरा वनडे मुकाबला? इस स्टेडियम में भिड़ेंगी दोनों टीमें, यहां जानें वेन्यू समेत मैच से जुड़ी सभी जानकारी

India vs New Zealand 3rd ODI Match Stats And Preview: तीसरे वनडे मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराकर सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी टीम इंडिया, मैच से पहले जानें स्टैट्स एंड प्रीव्यू

\