देश की खबरें | दिल्ली में कोविड-19 के 81 नये मामले, तीन और रोगियों की मृत्यु

नयी दिल्ली, नौ जुलाई राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को कोविड-19 के 81 नये मामले सामने आये तथा तीन और संक्रमितों की मृत्यु हो गयी। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों में यह जानकारी मिली है।

आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में संक्रमण दर में मामूली गिरावट हुई है, जो बृहस्पतिवार को 0.12 प्रतिशत थी और आज 0.11 हो गयी। एक दिन पहले दिल्ली में संक्रमण के 93 मामले सामने आये थे और तीन लोगों की मौत हो गयी थी।

स्वास्थ्य विभाग के ताजा बुलेटिन के अनुसार, राजधानी में संक्रमण से मृत्यु के कुल मामले अब 25,011 हो गये हैं।

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, मंगलवार को दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमण के 79 मामले आए थे और चार मरीजों की मौत हो गई थी। बुधवार को इस महामारी के 93 मामले आए थे और चार मरीजों की जान चली गई थी।

इस बीच, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की बैठक में कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए ‘ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान’ को मंजूरी दी गई है।

दिल्ली सरकार की एक समिति ने कोविड की संभावित तीसरी लहर से निबटने के लिए रंगों के कोड की प्रणाली तैयार की है, जो चरणबद्ध प्रतिक्रिया के कदम सुझाएगी मसलन उच्चतम अलर्ट वाले ‘लाल’ स्तर पर ज्यादातर आर्थिक गतिविधियों को बंद कर देना।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)