देश की खबरें | तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 805 नए मामले, मृतक संख्या 1,455 हुई
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

हैदराबाद, 29 नवंबर तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 805 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 2,69,223 हो गए तथा संक्रमण से चार और लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 1,455 हो गई।

राज्य सरकार ने रविवार को यह जानकारी एक बुलेटिन में दी।

यह भी पढ़े | Weather Update: जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में रात के तापमान में मामूली सुधार, न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे दर्ज.

इसने कहा कि प्रदेश में इस समय 10,490 लोगों का उपचार चल रहा है।

बुलेटिन के अनुसार राज्य में संक्रमण के 805 नए मामले सामने आने के बाद महामारी के कुल मामलों की संख्या 2,69,223 हो गई है तथा संक्रमण से चार और लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 1,455 हो गई है।

यह भी पढ़े | Farmers Protest: कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली बॉर्डर पर किसानों का प्रदर्शन जारी, पुलिस प्रशासन ने बुराड़ी जाने की दी अनुमति.

नए मामलों में से 131 मामले ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम क्षेत्र से, 82 मामले मेडचल मलकाजगिरि से और 58 मामले रंगा रेड्डी तथा अन्य जिलों से सामने आए हैं।

बुलेटिन के अनुसार शनिवार को 46,280 नमूनों की जांच की गई। अब तक कुल 54, 20, 421 नमूनों की जांच हो चुकी है।

राज्य में 2,57,278 लोग अब तक संक्रमणमुक्त हो चुके हैं और संक्रमण से ठीक होने की दर 95.56 तथा मृत्यु दर 0.54 प्रतिशत है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)