देश की खबरें | ओडिशा में कोविड-19 के 791 नए मामले
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. ओडिशा में बुधवार को इस साल एक दिन में कोरोना वायरस के सर्वाधिक 791 और मरीज मिलने के बाद कुल मामले बढ़कर 3,44,647 हो गए। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी।
भुवनेश्वर, सात अप्रैल ओडिशा में बुधवार को इस साल एक दिन में कोरोना वायरस के सर्वाधिक 791 और मरीज मिलने के बाद कुल मामले बढ़कर 3,44,647 हो गए। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि इस दौरान पुरी में एक मरीज की मौत हो जाने के बाद इस संक्रमण से मरने वालों की संया बढ़कर 1,923 हो गयी।
उन्होंने बताया कि 459 नए मामले पृथक केंद्रों से आए हैं जबकि 332 मरीज संक्रमितों के संपर्कों का पता लगाने के दौरान मिले।
उन्होंने बताया कि सबसे ज्यादा 77 मामले सुंदरगढ जिले में सामने आए हैं, जबकि खुर्दा में 118, बारगढ़ में 48, कटक में 46 और संबलपुर में 45 नये मरीज सामने आये।
उन्होंने बताया कि ओडिशा में इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 4,255 है जबकि सात मार्च को उपचाररत मरीज 694 थे। राज्य में अबतक 3,38,416 लोग संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं।
पुरी में जिला प्रशासन ने कोविड-19 के तेजी से बढ़ते मामलों के मद्देनजर महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, पंजाब और केरल के पर्यटकों के लिए कोरोना वायरस निगेटिव प्रमाणपत्र दिखाना मंगलवार को अनिवार्य कर दिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
पुरी जिला प्रशासन ने तय किया कि इस तीर्थनगरी में पहुंचने वाले लोगों को रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैंडों पर आरटी-पीसीआर निगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी।
ओडिशा पुलिस कोविड सुरक्षा नियमों को कड़ाई से लागू करने के लिए बुधवार को दस दिनों का विशेष अभियान शुरू किया।
राज्य सरकार ने सुंदरगढ़, बारगढ़, झारसुगुडा, संबलपुर, बालांगीर, नौपाड़ा, कालाहांडी, मल्कानगिरि, कोरापुट और नबरंगपुर जिलों में इस बीमारी को फैलने से रोकने के लिए रात दस बजे से सुबह पांच बजे तक रात्रिकर्फ्यू लगाना शुरू कर दिया है।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अवर मुख्य सचिव पी के महापात्रा ने मंगलवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को पत्र लिखकर राज्य में टीकाकरण सुचारू ढंग से चलाने के लिए कोविशील्ड की 15-20 लाख खुराक देने का अनुरोध किया था।
राज्य में फिलहाल स्वास्थ्य क्षेत्र के पेशेवरों, अग्रिम मोर्चा कर्मियों एवं 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को टीके की 35.67 लाख से अधिक खुराक दी गयी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)