देश की खबरें | ओडिशा में कोविड-19 के 778 नए मामले, 17 और लोगों की मौत
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. ओडिशा में कोविड-19 के 778 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 3,13,323 हो गए।
भुवनेश्वर, 21 नवम्बर ओडिशा में कोविड-19 के 778 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 3,13,323 हो गए।
स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि 17 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,625 हो गई।
अधिकारी ने बताया कि नए मामलों में से 446 पृथक-वास केन्द्रों और 332 नए मामले संक्रमित लोगों के सम्पर्क में आए लोगों की पहचान करते समय सामने आए।
अधिकारी ने बताया कि अंगुल जिले में सबसे अधिक 68 नए मामले सामने आए। इसके बाद सुंदरगढ़ में 46 और खुर्दा तथा बालासोर में 61-61 नए मामले सामने आए।
यह भी पढ़े | भारत ने 30 से 35 प्रतिशत कार्बन उत्सर्जन कम करने का लक्ष्य तय किया: पीएम मोदी.
अधिकारी ने बताया कि सुंदरगढ़ में पांच, क्योंझर में तीन, कटक तथा गंजाम में दो-दो और देवगढ़, जगतसिंहपुर, खुर्दा, मयुरभंज और पुरी जिले में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।
उन्होंने बताया कि राज्य में अभी 7,748 लोगों का कोरोना वायरस का इलाज चल रहा है और 3,03,897 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)