देश की खबरें | ओडिशा में कोविड-19 के 753 नए मामले, 17 और मौतें हुईं

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. ओडिशा में 753 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के साथ रविवार को कोविड-19 के मामले 3,08,659 तक पहुंच गए, जबकि बीमारी के कारण 17 और मौतें होने से राज्य में मृतकों की संख्या 1,527 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

भुवनेश्वर, 15 नवंबर ओडिशा में 753 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के साथ रविवार को कोविड-19 के मामले 3,08,659 तक पहुंच गए, जबकि बीमारी के कारण 17 और मौतें होने से राज्य में मृतकों की संख्या 1,527 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि 753 नए मामलों में से 434 पृथकवास केंद्रों से आए हैं और शेष का संपर्क में आए लोगों को ढूंढने के दौरान पता चला।

यह भी पढ़े | चीनी सामानों के बायकॉट के बीच दिवाली पर हुई 72 हजार करोड़ की बिक्री.

सुंदरगढ़ में सबसे अधिक 75 मामले सामने आए हैं, उसके बाद खुर्दा में 74 और नुआपाड़ा में 65 मामले आए हैं।

राज्य के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग ने ट्विटर पर कहा, "अस्पतालों में इलाज के दौरान 17 कोविड-19 रोगियों के निधन की दुखद सूचना है।"

यह भी पढ़े | Coronavirus in Delhi: दिल्ली में कोरोना का कहर जारी, गृहमंत्री अमित शाह ने बुलाई इमरजेंसी मीटिंग.

अधिकारी ने बताया कि खुर्दा और सुंदरगढ़ जिलों में चार-चार मौतें हुई हैं। इसके बाद बारगढ़ और संबलपुर में तीन-तीन मौतें हुईं, जबकि बौध, ढेंकनाल और कालाहांडी में संक्रमण के कारण एक-एक मरीज की मौत हो गई।

ओडिशा में वर्तमान में 10,563 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 2,96,516 रोगी अब तक ठीक हो चुके हैं।

राज्य में अब तक 52.59 लाख से अधिक नमूनों की जांच हो चुकी है। शनिवार को कोविड-19 के 40,661 नमूनों की जांच हुई थी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\