देश की खबरें | जम्मू कश्मीर में कोरोना वायरस संक्रमण के 739 नए मामले
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

श्रीनगर, छह अक्टूबर जम्मू कश्मीर में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 738 नए मामले सामने आए और पिछले चौबीस घंटे में कोविड-19 से 16 मरीजों की मौत हो गई।

इसके साथ ही संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 80,476 हो गई और मृतकों की संख्या बढ़कर 1,268 पर पहुंच गई।

यह भी पढ़े | BJP Leader Murder Case: पश्चिम बंगाल के टीटागढ़ में बीजेपी नेता की हत्या, CID ने 2 को किया गिरफ्तार.

अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा, “संघ शासित प्रदेश में पिछले चौबीस घंटे में कोविड-19 के 738 नए मामले सामने आए। जम्मू से 290 और कश्मीर घाटी से 448 मामले सामने आए।”

यह भी पढ़े | Dark Web: मनिपाल इंजीनियरिंग का छात्र 15 लाख रुपये के MDMA के साथ गिरफ्तार, डार्क वेब के जरिये मंगवाया था ड्रग्स.

अधिकारियों ने कहा कि वर्तमान में कोविड-19 के 13,712 मरीज उपचाराधीन हैं और अब तक 65,496 मरीज ठीक हो चुके हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)