देश की खबरें | गोवा में कोरोना वायरस संक्रमण के 72 नए मामले, कुल संख्या 1,387 हुई
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. गोवा में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 72 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 1,387 हो गई है।
पणजी, एक जुलाई गोवा में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 72 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 1,387 हो गई है।
इसके अलावा एक रोगी की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद चार हो गई है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
यह भी पढ़े | दिल्ली के कैंट रेलवे लाइन से पास से कांस्टेबल का शव: 1 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.
राज्य के स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार, कोरोना वायरस से संक्रमित तलेईगाओ गांव के निवासी 66 वर्षीय व्यक्ति की मंगलवार शाम ईएसआई अस्पताल में मौत हो गई।
बुलेटिन में कहा गया है कि 72 और लोग संक्रमित पाए गए हैं जबकि 74 लोगों को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई है।
यह भी पढ़े | SSC CGL 1 Result 2019: सीजीएल टियर 1 परीक्षा के नतीजे घोषित, ssc.nic.in पर देखें परिणाम.
स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उत्तरी गोवा के पोंडा थाने को, वहां तैनात एक अधिकारी तथा दो कांस्टेबल के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है।
मंगलवार को पणजी में राज्य के पुलिस मुख्यालय में भी दो कांस्टेबल वायरस से संक्रमित पाए गए थे, जिसके बाद गृह विभाग ने परिसर को संक्रमण मुक्त करने के लिये अभियान चलाया था।
वास्को शहर और उसके आसपास के क्षेत्र, गोवा में कोविड-19 रोगियों के सबसे बड़े हॉटस्पॉट बने हुए हैं।
निषिद्ध क्षेत्र घोषित किए जा चुके वास्को के मांगोर हिल में संक्रमण के अब तक 253 मामले सामने आए हैं जबकि 194 अन्य मामले भी इसी इलाके से जुड़े हुए हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)