देश की खबरें | गुजरात में कोरोना वायरस के 715 नए मामले
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. गुजरात में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 715 नए मरीजों की पुष्टि हुई जिसके बाद राज्य में कुल मामले बढ़कर 2,76,622 तक पहुंच गए।
अहमदाबाद, 12 मार्च गुजरात में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 715 नए मरीजों की पुष्टि हुई जिसके बाद राज्य में कुल मामले बढ़कर 2,76,622 तक पहुंच गए।
एक अधिकारी ने बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस से दो लोगों की मौत हुई है जबकि इस दौरान 495 मरीज संक्रमण से उबरे हैं।
अहमदाबाद और सूरत में एक-एक मरीज की मौत के बाद गुजरात में मृतक संख्या बढ़कर 4,420 तक पहुंच गई।
अधिकारी ने बताया कि राज्य में अब तक 2,68,196 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
गुजरात में फिलहाल 4,006 मरीज उपचाराधीन हैं।
स्वास्थ्य विभाग की विज्ञप्ति के मुताबिक, राज्य में 18.38 लाख लोगों ने कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक ली है जबकि अब तक 4.61 लाख को टीके की दूसरी खुराक दी जा चुकी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)