अहमदाबाद, तीन जुलाई गुजरात में शुक्रवार को कोविड-19 के एक दिन में अब तक के सबसे अधिक 687 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में इसके कुल मामले बढ़कर 34,000 के पार हो गए। यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने दी।
राज्य में ऐसा लगातार सातवें दिन हुआ जब कोरोना वायरस के 600 से अधिक नए मामले सामने आए हैं।
स्वास्थ्य विभाग ने अपने बयान में कहा कि 687 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 34,686 तक पहुंच गई।
इसके मुताबिक, इसी दौरान 18 मरीजों की संक्रमण के चलते मौत हो गई जिससे राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 1,906 हो गई।
यह भी पढ़े | JEE Main, NEET 2020 Exam Update: जेईई और नीट 2020 की परीक्षाएं हुई स्थगित, पढ़ें क्या है नया डेट.
राज्य में 340 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई जिसके बाद ठीक हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 24,941 हो गई।
वहीं, राज्य में फिलहाल 7,839 मरीज उपचाराधीन हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)