देश की खबरें | मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के 682 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 21,763 हुई
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. मध्यप्रदेश में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 682 नए मामले सामने आने के साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या बढ़कर 21,763 पर पहुंच गयी।
भोपाल, 18 जुलाई मध्यप्रदेश में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 682 नए मामले सामने आने के साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या बढ़कर 21,763 पर पहुंच गयी।
राज्य में पिछले 24 घंटों में इस महामारी से नौ और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 706 हो गयी है।
यह भी पढ़े | गुजरात में बड़ा हादसा, ढोलका तहसील में जहरीली गैस के रिसाव की आशंका, 4 लोगों की मौत.
मध्यप्रदेश के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से इंदौर में चार, जबकि सीहोर, खंडवा, सागर, टीकमगढ़ और ग्वालियर में एक-एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है।’’
उन्होंने बताया, ‘‘राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 288 मौत इन्दौर में हुई है। भोपाल में 129, उज्जैन में 71, बुरहानपुर में 23, सागर में 23, खंडवा में 18, जबलपुर में 17, खरगोन में 15, देवास में 10, मंदसौर में नौ, धार में आठ और नीमच में आठ लोगों की मौत हुई है। बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई हैं।’’
अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में शुक्रवार को कोविड—19 के सबसे अधिक 145 नये मामले इन्दौर जिले में आये हैं, जबकि भोपाल में 109, ग्वालियर में 51, जबलपुर में 36, मुरैना में 29, खरगोन में 25, होशंगाबाद में 21, खंडवा में 18, धार में 17, देवास में 13, और नरसिंहपुर में 18 नये मामले आये।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 21,763 संक्रमितों में से अब तक 14,864 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये हैं और 6,193 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।
उन्होंने कहा कि शनिवार को 350 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में राज्य में कुल 2,262 निषिद्ध क्षेत्र हैं।
दिमो
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)