तमिलनाडु में कोविड-19 के 66 नये मामले, संक्रमितों में छह बच्चे भी शामिल
जमात

चेन्नई, 25 अप्रैल तमिलनाडु के सरकारी अस्पताल में यहां कोविड—19 से संक्रमित 34 साल के एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि 66 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुयी है जिससे राज्य में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 1821 हो गयी है । अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी ।

अधिकारियों ने बताया कि इलाज के बाद 94 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी और वे अपने घरों को लौट चुके हैं ।

उन्होंने बताया कि राज्य में आज लगातार तीसरा दिन था जब अधिक लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गयी और इससे कम लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुयी है ।

उन्होंने बताया कि 23 अप्रैल को कुल 54 मामले सामने आये जबकि 90 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गयी । उन्होंने बताया कि इसके एक दिन बाद कोरोना वायरस संक्रमण के 72 नये मामले सामने आये थे, जबकि 114 लोग इस बीमारी से ठीक हुये ।

सरकार के एक बुलेटिन में कहा गया है कि इस घातक वायरस की चपेट में आकर मरने वाला व्यक्ति प्रदेश में 23 वां था । कल रात एक अस्पताल में उसकी मौत हो गयी ।

सरकार ने कहा है कि राज्य में 66 लोगों में इस संक्रमण की पुष्टि हुयी है जिससे इस वायरस से प्रभावित लोगों की संख्या बढ़ कर आज 1821 हो गयी है ।

इसमें कहा गया है कि राज्य में कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की संख्या केवल 835 है जबकि उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी पाने वाले मरीजों की संख्या बढ़ कर 960 हो गयी है ।

सरकारी आंकड़ों के अनुसार राज्य में जितने लोगों को अस्पताल से उपचार के बाद छुट्टी दी गयी है उससे कम सक्रिय मामले हैं ।

कोरोना संक्रमण से संक्रमित होने वाले लोगों में छह बच्चे हैं जिसमें दो साल की बच्ची और चार साल का बच्चा शामिल है। ये दोनों चेन्नई के रहने वाले हैं ।

आज 7707 नमूनों की जांच की गयी। अब तक राज्य में 80 हजार 110 लोगों के नमूनों की जांच की जा चुकी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)