पोर्ट ब्लेयर, चार मई अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह में कम से कम 66 और लोगों के कोविड-19 से संक्रमित होने से महामारी के कुल मामलों की संख्या 6,150 पर पहुंच गई है।
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि नए मरीजों में से सात ने पूर्व में यात्रा की थी और 59 लोगों की पहचान संपर्क में आए लोगों का पता लगाने के दौरान की गई।
संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे में एक व्यक्ति की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 70 हो गई।
इस अवधि के दौरान 52 लोगों के बीमारी से उबरने के साथ ही स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 5,850 हो गई।
केंद्र शासित प्रदेश में अभी 230 मरीज उपचाराधीन हैं।
स्थानीय प्रशासन ने बीमारी को फैलने से रोकने के लिए सख्ती बढ़ा दी है और उसने संक्रमितों की पहचान करने, जांच करने और उनका इलाज करना का तरीका अपनाया है।