देश की खबरें | गुजरात में कोविड-19 के 65 नये मामले, करीब चार महीने बाद संक्रमण से कोई मौत नहीं

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. गुजरात में लगभग चार महीने के अंतराल के बाद बुधवार को कोविड​​​​-19 के कारण कोई मौत नहीं हुई जबकि 65 और व्यक्ति संक्रमित पाये गए जिससे राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,24,029 हो गई। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने दी।

अहमदाबाद, सात जुलाई गुजरात में लगभग चार महीने के अंतराल के बाद बुधवार को कोविड​​​​-19 के कारण कोई मौत नहीं हुई जबकि 65 और व्यक्ति संक्रमित पाये गए जिससे राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,24,029 हो गई। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने दी।

विभाग ने कहा कि गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोविड​​​​-19 संक्रमण से किसी की भी मौत नहीं हुई जिसके कारण राज्य में मरने वालों की संख्या 10,072 बनी रही। विभाग ने इसे एक उपलब्धि बताया जो लगभग चार महीने के अंतराल के बाद आयी है। इससे पहले, 11 मार्च को राज्य में किसी की भी संक्रमण से मृत्यु नहीं हुई थी।

विभाग ने कहा कि दिन के दौरान 289 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई। इसके साथ ही गुजरात में अभी तक ठीक हुए लोगों की संख्या बढ़कर 8,11,988 हो गई। राज्य में अब 1,969 उपचाराधीन मामले हैं, जिनमें से दस मरीजों की हालत गंभीर हैं।

एक अधिकारी ने कहा कि ममता दिवस के मद्देनजर बुधवार को राज्य में किसी का भी कोविड​​​​-19 टीकाकरण नहीं किया गया। विभाग ने एक विज्ञप्ति में कहा कि सरकार ने बृहस्पतिवार और शुक्रवार को भी टीकाकरण अभियान रोक दिया है। विभाग ने इसके लिए कोई कारण नहीं बताया

उल्लेखनीय है कि राज्य को टीकों की कमी का सामना करना पड़ रहा है।

अधिकारियों ने कहा कि अहमदाबाद जिले में कोविड-19 के 13 नये मामले सामने आये। वहीं सूरत में 11 और वडोदरा और राजकोट में सात-सात नये मामले सामने आये। अधिकारियों ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश दादरा और नगर हवेली, दमन और दीव में कोविड​​​​-19 के तीन नये मामले सामने आये जबकि चार मरीज संक्रमण मुक्त हुए।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\