देश की खबरें | महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 6364 नये मामले, 198 की मौत
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 6364 नए मामले सामने आये हैं, जो एक दिन में सर्वाधिक हैं। इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर एक लाख 92 हजार 990 हो गयी है । प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी ।
मुंबई, तीन जुलाई महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 6364 नए मामले सामने आये हैं, जो एक दिन में सर्वाधिक हैं। इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर एक लाख 92 हजार 990 हो गयी है । प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी ।
विभाग ने कहा है कि प्रदेश में महामारी से 198 लोगों की मौत हो गयी है जिससे मरने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 8376 हो गयी है ।
विभाग ने बताया कि बृहस्पतिवार को एक दिन में सर्वाधिक 6330 मामले सामने आये थे ।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि दूसरी ओर सफल इलाज के बाद शुक्रवार को 3515 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गयी है, जिससे ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ कर राज्य में एक लाख चार हजार 687 हो गयी है ।
इसमें कहा गया है कि प्रदेश में अब तक दस लाख 49 हजार 277 नमूनों की जांच की गयी है ।
इसमें कहा गया है कि प्रदेश में शुक्रवार को मरने वाले 198 लोगों में से 150 की मौत पिछले 48 घंटों में हुयी है जबकि शेष मौत उससे पहले हुयी हैं।
बयान में कहा गया है कि ठीक होने की दर प्रदेश में 54.24 फीसदी है जबकि मृत्यु दर 4.34 प्रतिशत है।
इसमें बताया गया है कि प्रदेश में पांच लाख 89 हजार 448 लोग घर में पृथक—वास में है जबकि 42,371 संस्थागत पृथक—वास में हैं ।
नये मामलों में मुंबई में 1338, पुणे शहर में 698 जबकि औरंगाबाद शहर में 175 मामले शामिल हैं । मुंबई में 69 लोगों की मौत भी हुयी है।
बृहन्मुंबई नगर निगम के अनुसार हालांकि, मुंबई में 1372 नये मामले सामने आये हैं जबकि 73 लोगों की मौत हुयी है।
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का आंकड़ा इस प्रकार है—
कुल मामले 1,92,990,
नये मामले 6,364,
मौत 8,376
ठीक हुये 1,04,687,
इलाज चल रहा है 79,927,
कुल लोगों की जांच 10,49,277 ।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)