देश की खबरें | तेलंगाना में कोरोना वायरस के 635 नए मामले, चार की मौत
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

हैदराबाद, 12 दिसंबर तेलंगाना में कोरोना वायरस के 635 नए मरीजों की पुष्टि हुई और चार मरीजों की मौत हुई है। इसके बाद कुल मामले 2.77 लाख के पार चले गए जबकि मृतक संख्या 1489 हो गई है।

एक सरकारी बुलेटिन में शनिवार को बताया गया है कि ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) में सबसे ज्यादा 141 नए मामले आए हैं। इसके बाद रंगारेड्डी में 76 और मेडचल-मलकाजगिरि में 72 मामले आए हैं।

यह भी पढ़े | मध्यप्रदेश: बालाघाट जिले के किरनापुर इलाके में पुलिस के साथ मुठभेड़ में दो नक्सली ढेर: 12 दिसंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

इस बुलेटिन में 11 दिसंबर को रात आठ बजे तक का विवरण है।

उसमें बताया गया है कि 7670 मरीजों का इलाज चल रहा है और शुक्रवार को 52,308 नमूनों का परीक्षण किया गया था।

यह भी पढ़े | Delhi-NCR Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में सुबह की शुरुआत कोहरे और बारिश के साथ हुई, ठंड बढ़ने के आसार.

अबतक कुल 60.81 लाख से ज्यादा नमूनों की जांच की जा चुकी है।

बुलेटिन के मुताबिक, मृत्यु दर 0.53 प्रतिशत है जबकि यह राष्ट्रीय स्तर पर 1.5 फीसदी है।

तेलंगाना में संक्रमण मुक्त होने की दर 96.69 प्रतिशत है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)