विदेश की खबरें | चीन में कोरोना वायरस संक्रमण के 63 नए मामले

बीजिंग,सात जनवरी चीन में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 63 नए मामले सामने आए, जिनमें से 52 स्थानीय स्तर पर संक्रमण के हैं जबकि 11 मामले दूसरे देशों से आए लोगों से जुड़े हैं।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने अपनी दैनिक रिपोर्ट में कहा कि स्थानीय स्तर पर संक्रमण के 51 मामले हेबेई प्रांत से और एक मामला लिआओनिंग से सामने आया है।

चीन मुख्यभूमि से बुधवार को 21 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गई। देश में बुधवार को संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 87,278 हो गए। इनमें से 485 मरीजों का अभी उपचार चल रहा है।

रिपोर्ट के अनुसार चीन में 82,159 लोग संक्रमण के उपचार के बाद अस्पतालों से छुट्टी पा चुके हैं जबकि 4,634 लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है।

आयोग ने कहा कि पिछले 24 घंटे में संक्रमण के बिना लक्षण वाले 79 नए मामले सामने आए। ऐसे 423 मामले चिकित्सीय निगरानी में हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)