श्रीनगर, 13 नवंबर जम्मू-कश्मीर में शुक्रवार को कोविड-19 के 626 नए मामले सामने आए हैं और पिछले 24 घंटे में आठ लोगों की मौत हो गई।
अधिकारियों ने बताया कि केंद्रशासित प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,01,594 हो गई। वहीं, मृतकों की संख्या बढ़कर 1,574 हो गई।
अधिकारी ने बताया कि नए मामलों में से 197 मामले जम्मू संभाग से तथा 429 मामले कश्मीर घाटी से सामने आए हैं।
अधिकारियों ने बताया कि बारामूला जिले में सबसे ज्यादा 158 मामले सामने आए हैं और इसके बाद श्रीनगर में 157 लोग संक्रमित हुए।
उन्होंने बताया कि अब केंद्रशासित प्रदेश में 5,645 मरीजों का इलाज चल रहा है और 94,375 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
इस बीच, जम्मू-कश्मीर में आठ लोगों की मौत पिछले 24 घंटे में हुई। इनमें से चार मरीजों की मौत जम्मू में और बाकी चार लोगों की मौत कश्मीर घाटी में हुई।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)