देश की खबरें | मिजोरम में सामने आये कोरोना वायरस के 611 नये मामले
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. मिजोरम में मंगलवार को कोविड-19 के 611 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 1,29,386 हो गयी जबकि एक और मरीज की मौत हो जाने से मृतक संख्या बढ़कर 463 हो गई है। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने यह जानकारी दी।
आइजोल, 16 नवंबर मिजोरम में मंगलवार को कोविड-19 के 611 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 1,29,386 हो गयी जबकि एक और मरीज की मौत हो जाने से मृतक संख्या बढ़कर 463 हो गई है। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने यह जानकारी दी।
विभाग के अनुसार कोरोना वायरस संक्रमण दर कल की 15.90 फीसद से घटकर आज 11.30 फीसद रही तथा 5411 नमूनों की जांच के बाद 611 नये मरीजों का पता चला।
विभाग के मुताबिक नये मामले 11 जिलों से सामने आये हैं। आइजोल में कोविड-19 के 310, लुंगलाई में 74 और सर्चिप में 55 नये मरीजों का पता चला।
राज्य में फिलहाल 5,185 मरीजों का उपचार चल रहा है जबकि 1,23,738 मरीज संक्रमणमुक्त हो चुक हैं। पिछले 24 घंटे में 849 मरीजों ने संक्रमण को मात दी।
विभाग के अनुसार राज्य में कोविड-19 मरीजों के स्वस्थ होने की दर 95.97 फीसद है जबकि मृत्यु दर 0.35 फीसद है।
राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ. लालजावमी के मुताबिक सोमवार तक सात लाख से अधिक लोगों को टीका दिया गया। उनमें 5.37 लाख लोगों का टीकों की दोनों खुराक लग गयी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)