देश की खबरें | चंद्रपुर में बाघ के हमले में 60 वर्षीय व्यक्ति की मौत
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले के एक गांव में शुक्रवार को बाघ के हमले में 60 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। एक वन अधिकारी ने यह जानकारी दी।
चंद्रपुर, 22 सितंबर महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले के एक गांव में शुक्रवार को बाघ के हमले में 60 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। एक वन अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने कहा कि घटना चिचपल्ली वन क्षेत्र की मुल तहसील के चिंचड़ा गांव में हुई।
मुख्य वन संरक्षक डॉक्टर जितेंद्र रामगांवकर ने कहा कि चिंचड़ा का रहने वाला सूर्यबान टिकले अपने खेत में गया था, तभी बाघ ने उस पर हमला करके उसकी जान ले ली।
उन्होंने बताया कि वन अधिकारियों को वन विकास निगम लिमिटेड (एफडीसीएम) क्षेत्र के अंतर्गत कंपार्टमेंट संख्या-522 में व्यक्ति का शव मिला, जिसे ग्रामीण अस्पताल भेज दिया गया।
डॉ. रामगांवकर ने कहा, “इस क्षेत्र को खेती के लिए अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है, और किसी भी अन्य घटना से बचने के लिए अतिरिक्त कर्मी तैनात किए गए हैं। कैमरे वाले जाल की मदद से बाघ की पहचान करके उसे पकड़ लिया जाएगा।”
उन्होंने बताया कि इस साल अब तक जिले में मानव-पशु संघर्ष में 16 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें से 13 की मौत बाघ के हमलों के कारण हुई।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)