देश की खबरें | तमिलनाडु में कोविड-19 के 5967 नए मामले, 97 मरीजों की मौत
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. तमिलनाडु में सोमवार को कोविड-19 के 5967 नए मामले आए तथा 97 और मरीजों की मौत हो गयी ।
चेन्नई, 24 अगस्त तमिलनाडु में सोमवार को कोविड-19 के 5967 नए मामले आए तथा 97 और मरीजों की मौत हो गयी ।
राज्य में संक्रमितों की संख्या 3,85,352 हो गयी है जबकि मृतकों की संख्या 6614 हो गयी है ।
यह भी पढ़े | Thane 17 Private Hospitals: मुंबई से सटे ठाणे में 17 अस्पतालों ने कोरोना मरीजों से वसूले 1.82 करोड़ रुपये.
चेन्नई से 1278, चेंगलपेट से 306, कांचीपुरम से 226, तिरूवल्लूर से 320 मामले आए । बाकी मामले राज्य के अन्य जिलों से आए ।
राज्य में 25 जुलाई को संक्रमितों की संख्या दो लाख पार कर गयी थी।
यह भी पढ़े | ISI ने सेक्स वर्कर का इस्तेमाल कर गोरखपुर के शख्स को किया ब्लैकमेल.
सोमवार को 70,023 नमूनों की जांच की गयी । राज्य में अब तक कुल 42,76,640 नमूनों की जांच हो चुकी है ।
राज्य में 53,282 मरीजों का उपचार चल रहा है और 3,25,456 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं । विभिन्न अस्पतालों से सोमवार को 6,129 मरीजों को छुट्टी दे दी गयी ।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)