देश की खबरें | पुडुचेरी में कोविड-19 के 59 नए मामले, किरण बेदी ने कहा और बढ़ सकती है संख्या
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. पुडुचेरी में पिछले चौबीस घंटे में कोविड-19 के 59 नए मामले सामने आए जिसके बाद संघ शासित क्षेत्र में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 461 हो गए।
पुडुचेरी, 24 जून पुडुचेरी में पिछले चौबीस घंटे में कोविड-19 के 59 नए मामले सामने आए जिसके बाद संघ शासित क्षेत्र में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 461 हो गए।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से जारी सूचना में कहा गया कि बुधवार सुबह 10 बजे तक पिछले चौबीस घंटे के दौरान संघ शासित प्रदेश में संक्रमण के 59 नए मामले सामने आए।
पुडुचेरी में अब तक कोविड-19 के 176 मरीज ठीक हो चुके हैं और 276 मरीजों का इलाज चल रहा है।
संघ शासित प्रदेश में अब तक इस महामारी से नौ लोगों की मौत हो चुकी है।
यह भी पढ़े | उत्तर प्रदेश: लखीमपुर जिले में नॉनवेज बनाने पर हुआ झगड़ा, नव-विवाहित जोड़े ने खाया जहर.
संक्रमण के मामलों में वृद्धि के बीच उप राज्यपाल किरण बेदी ने आशंका जताई है कि यदि लोग सामाजिक दूरी का पालन नहीं करेंगे और मास्क नहीं लगाएंगे तो वह दिन दूर नहीं जब पुडुचेरी में प्रतिदिन सौ मामले सामने आने लगेंगे।
बेदी ने कहा कि निजी उद्योगों के प्रबंधकों को भी यह सुनिश्चित करना चाहिए उनके कारखानों में काम करने वाले लोग लॉकडाउन के नियमों का पालन करें, मास्क लगाएं, सेनेटाइज करें और सामाजिक दूरी का पालन करें।
उन्होंने कहा, “पुडुचेरी में पहले ही एक-दो उद्योगों में कोविड-19 के कई मामले सामने आ चुके हैं।”
उन्होंने कहा कि पुडुचेरी में संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं।
इस बीच स्वास्थ्य मंत्री मल्लादी कृष्ण राव ने कहा कि पूरे संघ शासित प्रदेश के गांवों में बृहस्पतिवार से कोविड-19 की जांच के वास्ते मोबाइल वैन भेजी जाएंगी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)