नयी दिल्ली, 17 जुलाई राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 के 59 नए मामले सामने आए और इस बीमारी से चार और लोगों की मौत हो गई, जबकि संक्रमण दर घटकर 0.08 प्रतिशत रह गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों से यह जानकारी मिली।
नवीनतम बुलेटिन में कहा गया है कि चार और लोगों की मौत के कारण दिल्ली में इस महामारी से मरने वालों की संख्या 25,027 हो गई।
शुक्रवार को, दिल्ली में 66 मामले आए थे और एक व्यक्ति की मृत्यु हुई थी, जबकि संक्रमण दर 0.09 प्रतिशत थी। बृहस्पतिवार को शहर में 72 मामले आए थे और एक मौत हुई थी, जबकि संक्रमण दर 0.10 प्रतिशत रही थी।
अप्रैल के अंतिम सप्ताह में जो संक्रमण दर 36 फीसदी तक पहुंच गई थी, वह अब घटकर 0.08 फीसदी रह गई है। नवीनतम स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, शनिवार को 59 नए मामले आए और चार मौतें हुईं। बुधवार को, शहर में 77 मामले थे और एक मौत हुई थी, जबकि मंगलवार को दो मौतों के साथ दैनिक संक्रमण की संख्या 76 थी।
पिछले कई दिनों में दैनिक मामलों में गिरावट के बावजूद, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आगाह किया है कि कोविड-19 संक्रमण की तीसरी लहर की आशंका काफी अधिक है और कहा कि उनकी सरकार उससे मुकाबला करने के लिए "युद्धस्तर" पर तैयारी कर रही है।
गौरतलब है कि पिछले हफ्ते, दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने एक कार्य योजना पारित की थी, जिसके तहत महामारी की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए स्थिति की गंभीरता के अनुसार प्रतिबंधों को लागू किया जाएगा।
शनिवार को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, एक दिन में 52,490 आरटी-पीसीआर और 23,931 रैपिड एंटीजन जांच सहित कुल 76,421 जांच की गईं।
शनिवार को उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 621 हो गई, जो एक दिन पहले 657 थी। गृह पृथकवास में रह रहे लोगों की संख्या घटकर 212 हो गई, जबकि एक दिन पहले शुक्रवार को यह 228 थी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)