जम्मू कश्मीर में कोरोना संक्रमण के 55 नये मामले सामने आये, संक्रमितों की संख्या 934 हुई
जमात

श्रीनगर, 12 मई जम्मू कश्मीर के मंगलवार को कोरोना वायरस के सबसे अधिक 55 मामले सामने आये, जिससे केन्द्र शासित प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 934 हो गयी है। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी ।

अधिकारी ने बताया, 'केंद्र शासित क्षेत्र में मंगलवार को कोरोना वायरस के 55 नये मामले सामने आये हैं ।'

अधिकारियों ने बताया कि कश्मीर घाटी से 42 मामले सामने आये ​हैं जिनमें से कुलगाम से 27 और कुपवाड़ा से 10 मामले हैं ।

अधिकारी ने बताया कि जम्मू क्षेत्र में मंगलवार को 13 नये मामले का पता चला। इनमें से कठुआ जिले में सात मामले हैं ।

अधिकारियों के अनुसार प्रदेश में कोरोना वायरस के कुल मामले बढ़कर 934 हो गये हैं । 'इनमें से 844 कश्मीर और 90 जम्मू क्षेत्र से हैं ।

उन्होंने यह भी बताया कि केंद्र शासित क्षेत्र में फिलहाल 469 मामलों में उपचार चल रहा है। ऐसे मामलों में 435 कश्मीर और 34 जम्मू में हैं ।

अधिकारी के अनुसार 455 मरीज ठीक हो गये हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गयी है । प्रदेश में दस लोगों की इससे मौत हुयी है ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)