ठाणे (महाराष्ट्र), आठ अप्रैल महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 5,167 नए मामले सामने आने के बाद जिले में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,61,434 हो गई है।
एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि संक्रमण के ये नए मामले बृहस्पतिवार को सामने आए।
उन्होंने बताया कि वायरस से 18 और लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 6,638 हो गई। ठाणे में संक्रमण से मृत्युदर 1.84 प्रतिशत है।
अधिकारी ने बताया कि जिले में अब तक 3,06,079 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और मरीजों के ठीक होने की दर 84.68 प्रतिशत है। जिले में अभी 48,717 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है।
एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पड़ोसी पालघर जिले में कोविड-19 के अभी तक 55,771 मामले सामने आए हैं और 1,247 लोगों की संक्रमण के कारण मौत हुई है।
इस बीच, ठाणे के महापौर नरेश म्हस्के ने बृहस्पतिवार को नगर निगम प्रशासन से खाली पड़ी निकाय की सभी इमारतों और सम्पत्ति को निजी अस्पतालों को कम दाम में मुहैया कराने को कहा, ताकि वहां वे शहर में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर कोविड-19 अस्पताल बना सकें।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)