देश की खबरें | शादी कार्यक्रम में भोजन के बाद 50 लोग बीमार हुए

जयपुर, चार नवंबर जयपुर के पास जमवारामगढ़ के पास एक शादी समारोह में भोजन के बाद लगभग 50 लोग बीमार हो गए।

एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि ज्यादातर लोगों की तबीयत अब ठीक है जबकि पांच लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, ताला में भर्ती करवाया गया है।

जयपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (प्रथम) डॉ. विजय सिंह ने बताया कि दांतली मीणा भक्तों की ढ़ाणी में बृहस्पतिवार रात को शादी का एक कार्यक्रम था। वहां भोजन में रसगुल्ले सहित कुछ अन्य चीजें परोसी गई थीं।

यह खाने के बाद कुछ लोगों ने तबीयत खराब होने की शिकायत की। इस पर लोग आसपास के अस्पताल पहुंचे और सूचना मिलने पर चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग की टीम घटनास्थल पहुंचीं।

उन्होंने बताया कि 50 लोगों की तबीयत खराब हुई जिनमें से 37 उसी गांव के थे। ज्यादातर लोगों की तबीयत प्राथमिक उपचार के बाद ठीक है।

पांच लोगों को उपचार के लिए पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है। भोजन के नमूने लिए गए हैं।

कुंज पृथ्वी

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)