देश की खबरें | जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस के 499 नए मामले, आंकड़ा 23,000 के पार पहुंचा
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. जम्मू-कश्मीर में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस से 499 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई तथा 10 और मरीजों की जान चली गई।
श्रीनगर, छह अगस्त जम्मू-कश्मीर में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस से 499 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई तथा 10 और मरीजों की जान चली गई।
अधिकारियों ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में कुल मामले 23,454 हो गए हैं जबकि मृतकों की संख्या 436 हो गई है।
यह भी पढ़े | Beirut Blast: बेरुत में हुए भीषण धमाके में नहीं गई किसी भी भारतीय की जान, विदेश मंत्रालय.
उन्होंने बताया कि सात मौतें कश्मीर घाटी में हुई हैं जबकि तीन मरीज जम्मू के थे।
अधिकारियों ने बताया कि कुल मौतों में से घाटी में 402 लोगों की जान गई है जबकि जम्मू क्षेत्र से 34 मरीजों की मृत्यु हुई है।
यह भी पढ़े | Coronavirus: राजधानी दिल्ली में आज COVID19 के 1,299 नए मामले आए सामने, 15 की मौत, 1,008 मरीज हुए रिकवर.
उन्होंने बताया कि नए मामलों में जम्मू क्षेत्र से 73 मामले हैं जबकि घाटी के 426 मरीज हैं।
अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में 7,310 मरीज संक्रमण का इलाज करा रहे हैं। 15,708 संक्रमित लोग ठीक हो गए हैं।
नए मामलों में 91 लोग ऐसे हैं जो हाल में जम्मू-कश्मीर लौटे हैं।
अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर जिले में सबसे ज्यादा 113 नए मामले हैं। इसके बाद दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में 73 मामले सामने आए हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)