देश की खबरें | पंजाब में कोविड-19 के 4,957 नए मामले सामने आए, 68 और मरीजों की मौत

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. पंजाब में रविवार को कोविड-19 के 4,957 नये मामले सामने आए जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,00,038 हो गई। इसके साथ ही 68 और मरीजों की संक्रमण से मौत हो गई।

चंडीगढ़, 18 अप्रैल पंजाब में रविवार को कोविड-19 के 4,957 नये मामले सामने आए जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,00,038 हो गई। इसके साथ ही 68 और मरीजों की संक्रमण से मौत हो गई।

यह जानकारी स्वास्थ्य अधिकारियों ने दी।

इससे पहले शनिवार को राज्य में कोविड-19 के 4,498 नए मामले सामने आए थे।

मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 68 और मरीजों की मौत हो जाने से राज्य में संक्रमण से मृतक संख्या बढ़कर 7,902 हो गई है।

बुलेटिन में कहा गया है कि पंजाब में संक्रमण से ठीक होने के बाद कुल 3,141 रोगियों को छुट्टी दे दी गई जिससे अभी तक ठीक हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 2,57,946 हो गई है। राज्य में 34,190 मरीज उपचाराधीन हैं।

इसमें कहा गया कि 48 मरीज वेंटिलेटर पर हैं जबकि 429 ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं।

बुलेटिन में कहा गया कि राज्य में अब तक कुल 66,07,723 नमूने जांच के लिए एकत्र किए गए हैं।

इस बीच, लुधियाना जिला प्रशासन ने रविवार को दुगरी अर्बन एस्टेट, फेज 1 और 2 को कोविड-19 मामलों में बढ़ोतरी के मद्देनजर निषिद्ध क्षेत्र घोषित कर दिया।

उपायुक्त वरिंदर कुमार शर्मा ने कहा कि दोनों क्षेत्रों को अगले आदेश तक रविवार रात 9 बजे से सील कर दिया जाएगा।

इस बीच, चंडीगढ़ में एक दिन में कोविड-19 के सबसे अधिक 625 नए मामले सामने आए जिससे यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 33,934 हो गई।

मेडिकल बुलेटिन के अनुसार पंजाब और हरियाणा की संयुक्त राजधानी में गत 16 अप्रैल को कोविड-19 के 481 नए मामले सामने आए थे। वहीं, तीन और मरीजों की मौत हो जाने से यहां मृतक संख्या बढ़कर 413 हो गई। उपचाराधीन मरीजों की संख्या 3,625 है।

बुलेटिन में कहा गया कि संक्रमण से ठीक होने के बाद कुल 411 रोगियों को छुट्टी दे दी गई, जिससे यहां अभी तक ठीक हुए लोगों की संख्या बढ़कर 29,896 हो गई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\